Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedरिफाइनरी क्षेत्र में चोरों ने घरों को बनाया निशाना, हजारों की नकदी...

रिफाइनरी क्षेत्र में चोरों ने घरों को बनाया निशाना, हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

दिनेश सिंह तरकर
फरह।
रिफाइनरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक हफ्ते में बदमाशों ने क्षेत्र में लगातार चोरी एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। बीती रात फिर एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।

मंगलवार की रात चोरों ने बाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओंकारेश्वर कालॉनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान स्वामी अशोक कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ओंकारेश्वर कालॉनी ने बताया कि पांच अज्ञात चोर उनके मकान में बीती रात्रि दो बजे के लगभग कूद गए। जो एक कमरे का दरवाजा खोलने में ही सफल हो सके, बाकि अन्य कमरों का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते नहीं खोल सके। अन्यथा चोरी की घटना बड़ी हो सकती थी।

चोरों ने कमरे में रखे 10 हजार रूपए चोरी कर ले गए। मकान में चोरी करने आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। इससे पहले अशोक नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चार तीन तोले की सोने की चेन स्नैचिंग कर ले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments