बल्देव। बल्देव विकासखंड की 16 ग्राम पंचायतों में वंचित ग्राम प्रधानों का वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई। ग्राम प्रधानों को खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा शपथ दिलाई गई।
बल्देव विकासखंड की 60 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम पंचायत ऐसी थीं, जिनमें दो तिहाई के पंचायत सदस्य न होने के कारण ग्राम प्रधानों का कोरम पूरा न होने पाने के कारण ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो सका था। लेकिन पिछले दिनों ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होने के बाद ग्राम पंचायत का कोरम पुरा होने पर वंचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। विकासखंड बलदेव की 60 ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार बन चुकी है बन चुकी है