अरुण यादव
वृंदावन। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। वहीं दो अन्य पर चोरी का सामान मिला है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है।
कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर आझई मोड़ से एक युवक को दबोच कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किये है। पकड़े गये युवक का नाम दिगम्बर सिंह निवासी तुमोला कोसीकलां बताया गया है।

वही बीती 17 जून को चोरी हुए स्मरसेविल पम्प को भी पुलिस ने अल्हेपुर गावं के समीप से बरामद कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गये रामू ठाकुर व रमेश से चोरी की गयी सोलर समरसेविल पम्प,एक टेंपो व मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गये तीनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।