बिजनौर । श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट लिखने के मामले में बिजनौर में पुलिस ने वृंदावन के विनीत नारायण सहित तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय के भाई संजय बंसल की तहरीर पर केस दर्ज दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय के भाई संजय बंसल ने आरोप है कि 17 जून को राजीव गुप्ता ने वाट्सएप पर कुछ स्क्रीन शॉट भेजते हुए बताया कि चंपतराय के बारे में विनीत नारायण के फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट लिखी गई है। इसके बाद संजय बंसल ने विनीत नारायण के नाम की पोस्ट देखने के बाद 18 जून को उन्हें फोन किया। विनीत का फोन रजनीश नाम के किसी व्यक्ति ने उठाया।
फेसबुक पर श्री चम्पतराय (अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद/महामन्त्री, श्रीरामजन्मभूमि न्यास क्षेत्र समिति) पर की गयी अनर्गल पोस्ट के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट। #UPPolice @Uppolice @homeupgov@UPGovt @adgzonebareilly @digmoradabad@dmbijnor pic.twitter.com/fC4269DVCR
— Bijnor Police (@bijnorpolice) June 20, 2021
रजनीश ने जानकारी दी कि उक्त पोस्ट विनीत नारायण ने नगीना निवासी अल्का लाहोटी के कहने पर लिखी है। इस पर संजय बंसल ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि रजनीश ने आपत्तिजनक शब्दो ंका प्रयोग करते हुए संजय बंसल को धमकी दी।
संजय बंसल ने बताया कि इस पोस्ट से हिन्दू समाज के करोड़ों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। इस तरह के पोस्ट से समाज में अशांति की आशंका है। पुलिस ने संजय बंसल की तहरीर पर अल्का लाहोटी, विनीत नारायण और रजनीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। चंपतराय के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।