मथुरा। जनपद में 82 दिनों के बाद सोमवार (आज) एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है। वर्तमान में मथुरा जनपद में कोरोना के 90 एक्टिव केस है। जिले में अब कोरोना पूरी तरह से भले ही नियंत्रित है। लेकिन स्वस्थ्य विभाग अभी भी लोगों को कोरोना महामारी के प्रति लगातार सचेत कर रहा है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के मुताबिक मथुरा जनपद में कोरोना महामारी की पहली और दूसरी वेव में अभी तक 20225 कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें से 19782 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 353 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में मथुरा जिले में 90 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव का कहना है कि कोरोना महामारी के केस भले ही कम सामने आ रहे हैं। लेकिन लोगों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी होगी। मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी और समय-समय पर हाथ धोते रहें। तभी हम सभी कोरोना महामारी की आशंकित तीसरी लहर से बचाव कर सकेंगे।
आज मिला कोरोना मरीज
1-. 21 male Rural KOSI KALAN