Wednesday, April 23, 2025
HomeUncategorizedसेल्स टैक्स के अधिकारियों की कार से ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत, सीपीओ...

सेल्स टैक्स के अधिकारियों की कार से ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत, सीपीओ सहित दो की मौत

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 60 के समीप सेल्स टैक्स के अधिकारियों की कार ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। नौहझील थाना क्षेत्र मे हुए इस हादसे में कार में सवार सीपीओ और एक सिपाही की मौत हो गई जबकि सेल्स टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर समेत आधा दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी घायल हो गए। दुर्घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है।


बुधवार देर रात करीब साढे़ बारह बजे ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में सेल्स टैक्स विभाग की टीम यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल के पास माल से लदे वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी एक ट्रक को आते हुए देख ज्वाइंट कमिश्नर ने कर चोरी की आशंका के चलते उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक अधिकारियों के इशारे पर रुकने के बजाय और तेज गति कर ली। ट्रक ने अधिकारियों की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना से कार में सरकारी गाड़ी में सवार ज्वाइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल द्वितीय ईकाई वाणिज्यकर मथुरा विनय गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी अशोका सिटी मथुरा, सीपीओ सचल दल द्वितीय इकाई वाणिज्यकर मथुरा वीरेन्द्र सिंह पुत्र कृपानाथ सिंह, सिपाही किशोर कुमार शुक्ला पुत्र महेश कुमार शुक्ला सचल दल प्रथम ईकाई मथुरा मूल निवासी जनपद कानपुर, चालक विजय कुमार यादव पुत्र बीरेन्द्र सिंह यादव सचल दल द्वितीय ईकाई मथुरा उम्र करीब 46 वर्ष निवासी बी.53 विवेक बिहार कालोनी इटावा, चपरासी विनोद कुमार पुत्र राजाराम सचल दल द्वितीय ईकाई मथुरा निवासी जालवा कटरा, आगरा, अनिल रावत पुत्र स्व. महेश रावत निवासी मानपुर मुसन्डा थाना मानपुर जिला गया, बिहार घायल हो गये। घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही समय में इलाका पुलिस और एम्बूलेंस पहुंच गई। सभी घायलों को एम्बूलेन्स से कैलाश हास्पीटल जेवर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया।

नौहझील पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान सीपीओ वीरेन्द्र सिंह एवं सिपाही किशोर कुमार शुक्ला की मृत्यु हो गई। इस अफरातरफी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया। ट्रक को पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे ले लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments