Wednesday, April 23, 2025
Homeजुर्मबवाल: तेज रफ्तार ने युवक की ली जान, स्कॉर्पियो चालक को बंधक...

बवाल: तेज रफ्तार ने युवक की ली जान, स्कॉर्पियो चालक को बंधक बनाया, पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल

वृंदावन। नेशनल हाईवे स्थित कोटा छरौरा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित गांववासियों ने स्कॉर्पियो चाल को बंदक बना लिया और उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। आखिरकार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा है।

मृतक गौरव सिंह (फाइल फोटो)

गुरुवार सुबह करीब सात बजे छरौरा गांव निवासी 21 वर्षीय गौरव सिंह मोटरसाइकिल से दूध लेने के लिए मथुरा की तरफ जा रहा था। गावं से बाहर निकलते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइकसवार में जबर्दस्त टक्कर मार दी। युवक गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी चालक को बंधक बना लिया और उसी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया। जिससे एक दरोगा सहिहत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ समय में एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। गांववासियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल भेजा।

कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि गांववासियों द्वारा किए गए पथराव में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि छरौरा निवासी 21 वर्षीय गौरव सिंह स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गई। गांववासियों ने स्कॉर्पियोे चालक को बंधक बना लिया। जब पुलिस टी उसे छुड़ाने पहुंची तो उस पर भी गांववासियों पथराव कर दिया। जिसमें दो-तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति नियंत्रण में आने पर मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर पथराव करने के मामले में भी कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments