मथुरा। सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर अब आम श्रद्धालुओं के लिए शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे। लेकिन अभी यूपी सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने दर्शनों का समय निर्धारित किया है।
लंबे समय के बाद 26जून से शनिवार और रविवार को भी अब श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर के द्वारा आम भक्तों के लिए खुल जाएंगे। श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश आने के बाद अब शनिवार और रविवार को भी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोेले जा रहे हैं।
शासन के निर्देश के अनुसार ही मंदिर के दर्शनों के समय में बदलाव किया गया है। अब भक्तों के लिए प्रात: 7 से 12 बजे तक और शाम को 4 से 8.30 बजे तक खोले जाएंगे। जबकि आमतौर पर गर्मियों के समय में मंदिर खुलने का निर्धारित समय प्रात: 5 से 12.30 बजे तक और शाम को 4 से 8.30 बजे तक है। प्रदेश सरकार के निर्देश आने पर और कोविड के संक्रमण का खतरा समाप्त होने पर फिर से श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर अपने पूर्ववत निर्धारित समय पर भक्तों के लिए खोला जाएगा।