वृंदावन। नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आझई पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पिछले तीन माह से पुलिस पकड़ से दूर था।
कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने बताया कि रंजीत पुत्र नरेश ठाकुर निवासी विठारी खुर्द थाना गगीरी जिला अलीगढ को 22 जून की रात को गिरफ्तार किया। इस पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज है। अपह्र्ता को पूर्व में ही बरामद कर चुके हैं। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।