छाता। पुलिस ने घर की छत से किशोरी को फेंकने वाला युवक पुलिस ने बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पिछले चार दिनों से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की है।
एसपी देहात श्रीश्चन्द्र के निर्देशन में छाता पुलिस ने गुरुवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पिछले चार दिनों से फरार चल रहे आरोपी कौशल गौतम पुत्र हरेन्द्र को हाईवे स्थित आरपीएल होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। इस पर जान से मारने का प्रयास,लूट, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छाता थाना में एफआईआर दर्ज है।
थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताय कि छत से किशोरी को जान से मारने की नियत से फैंकने वाले युवक कौशल गौतम को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसे जेल भेजा जा रहा है।
ज्ञात हो कि 21 जून की रात को छाता में स्थित एक घर में घुसकर बदमाशों द्वारा एक किशोरी को जान से मारने की नियत से छता से फेंककर घायल दिया था। किशोरी के परिजनों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
वहीं नाबालिग लड्की को छत से फेंकने के मामले पर कांग्रेस की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी संज्ञान लिया और ट्वीट किया। जिससे स्थानीय कांग्रेस नेता पीड़िता के घर पहुंचे और सांत्वना देने के साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आखिरकार आरोपी युवक के गिरफ्तार के बाद केस पर विराम लग गया।