मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज मथुरा में Artificial Intelligence विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० गुंजन वर्मा प्रो० जी०एल०ए० विश्वविद्यालय द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को अपना सम्बोधन कर अवगत कराया कि आगे आने वाले समय में मानव निर्माण कार्य कम होकर रोबोट और मशीनी कार्य का प्रचलन बहुत बड़ रहा है। आगे आने वाला समय मशीनी युग केनामसे जाना जायेगा अर्थात आगे आने वाला समय मानव सोच से कहीं अधिक वैज्ञानिक मशीनों द्वारा कम समय में सही प्रकार से पूर्ण किया जायेगा।

वेबिनार में संस्थान के बी०सी०ए० एवं बी०एस०सी (कम्प्यूटर साइस) के लगभग 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। कई छात्र छात्राओं ने उक्त विषय से जुड़े अपने सवाल पूछे तथा अपने विचार भी प्रकट किये। वेबिनार का सफल संचालन बी०सी०ए० तथा बी०एस०सी (कम्प्यूटर साइंस) विभाग की एच०ओ०डी० प्रो० अजली यादव तथा ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट इंचार्ज प्रो० पुलकित शर्मा ने किया। संस्थान के डायरेक्टर श्री सुभाष चन्द शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ० गुंजन वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ० आशुतोष शुक्ला ने वेबिनार की मुख्य अतिथि डॉ० गुंजन वर्मा को धन्यवाद देते हुए बताया कि कोरोना काल में चुकि नियमित कक्षाएं नहीं चल रही है। ऐसे में समय का सदुपयोग करने तथा छात्र / छात्राओं को नई नई तकनीकी से रूबरू कराने हेतु संस्थान में ऐसे ही वेबिनार आयोजित किये जाते रहेगें। इस मौके पर प्रो० अनुज अग्रवाल प्रो० हिमान्शु शर्मा प्रो0 मुक्ति दुहान आदि मौजूद रहे।