मथुरा। शनिवार को कोविड महामारी के चलते लंबे समय के बाद जिला महिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में की गई। जिसमें अस्पताल की सुरक्षा से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए। अस्पताल में जहां सुरक्षा गार्ड तैनात करने समेत 12 प्रस्ताव रखे गए। वहीें अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
शनिवार को महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने जिला महिला जिला चिकित्सालय में वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जाना। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के के उद्देय से प्रतिमाह होने वाली रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। बैठक में अस्पताल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव रखे गए।
बैठक के बाद महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक हर माह की जाती है। लेकिन कोविड चलते लंबे समय बाद बैठक हो सकी है। जिसमें अस्पताल की तरफ से सुरक्षा गार्ड के लिए प्रस्ताव रखा गया है। जिला महिला अस्पताल में जल्द ही प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।