मथुरा। छत्ता बाजार में हुई श्रद्धालु महिला से लूट और बचाव में आए व्यक्ति को गोली मारने की वारदात से लोगों में भय बना हुआ है। वहीं मथुरा के प्राचीन दीर्घ विष्णु मन्दिर के महंत ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि कल और विगत दिनों हुई घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र धीरे-धीरे क्राइम का हब बनता जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि आपकी जिम्मेदारी है कि इस क्षेत्र को क्राइम का हब न बनने दीया जाये!
दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कांतानाथ चतुर्वेदी ने कहा कि इस क्षेत्र से यमुना खादर का क्षेत्र लगा हुआ है। हाइवे लिंक की बांगर का क्षेत्र लगा हुआ है। इन दोनों ही क्षेत्रों के अपराधी किस्म के लोग यहां अड्डा बनाते है, इसके शिकार तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालु होते आए हैं। बदमाश घटना को अंजाम देकर खादर बांगर की ओर निकल जाते हैं और होली गेट अंदर जो इनके अड्डे बने हैं उनमें छिप जाते है। इसकी जद में घाट किनारे और उसके लगे क्षेत्रों के करीब पचास नाबालिग बालक हथियार, सट्टा, मादक पदार्थ, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।
महंत ने एसएसपी से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाए। पुराने रिकॉर्ड खंगाले जाए और बदमाशों की धरपकड़ तेज किया जाए।