Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़नियो न्यूज ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस, बेहतर सेवाओं का...

नियो न्यूज ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस, बेहतर सेवाओं का लिया संकल्प

मथुरा। लोकप्रिय और विश्वसनीय खबरों को बेबाकी के साथ लोगों तक पहुंचाने वाले नियो न्यूज को 18 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। रविवार को डाइविल नगर स्थित नियो चैनल के मुख्य कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। नियो परिवार के प्रबंधकों के साथ सभी कर्मचारियों ने विधिविधान से पूजन अर्चना।

रविवार प्रात: नियो न्यूज गु्रप के निदेशक अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, विष्णु गुप्ता एवं दिवंगत संजीव सब्बरवाल के सुपुत्र हरित सब्बरवाल ने विधिविधान से पूजन किया। पूजन में नियो परिवार के सभी सदस्य पूजन में शामिल हुए।

नियो न्यूज गु्रप के निदेशक अनिल शर्मा, कैलाश गुप्ता ने कहा कि नियो न्यूज का सफर 2003 को शुुरु हुआ था। जो कि निरंतर समाज की सेवा करते हुए और जन-जन का विश्वास जीता। नियो न्यूज ने मथ्ुारा ही नहीं आसपास के क्षेत्रों और अन्य राज्यों में कदम रखा और लोगों तक विश्वसनीय खबरों को पहुंचाया। जन समस्याओं को समय-समय पर उठाया और उनका निदान कराने में हर संभव प्रयास किया। ऐसे विश्वसनीय नियो न्यूज ने 19 वें वर्ष में कदम रखा है।

इस दौरान निदेशक सुनील शर्मा ने नियो परिवार के सभी साथियों को संकल्प दिलाया कि जन-जन के विश्वास को कायम रखते हुए और उनकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे। निरंतर जन सेवा के लिए नियो न्यूज अग्रसर रहेगा।

इस अवसर पर सुबोध, धर्मपाल सिंह, राजीव जग्गी, हुकम सिंह, विनोद चतुर्वेदी, रहीश खान, राजीव हेंडसन, चेतन शर्मा, अजय शर्मा, सुशील चतुर्वेदी, आलोक शर्मा, संदीप चतुर्वेदी, कुलदीप चतुर्वेदी, अजय सनवाल, राहुल सनवाल, ग्यास, इमरान, जाकिर, मोहित गुप्ता, गगन गुप्ता, धर्मेन्द्र, सतीश यादव, हरीश यादव, ब्रजकिशोर, राहुल चौधरी, सुभाष, कोसीकलां से श्याम सिंह, शिवराम शर्मा, राजीव अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सर्वन अग्रवाल, छाता से ऋषि कुमार शर्मा, संदीप, वृंदावन से बाबू बघेल, भुवन शर्मा, संजीव गोस्वामी, सुनील खण्डेलवाल, टीटू, सूरज सिंह, मांट से राजवीर तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments