मथुरा। कृष्णा नगर स्थित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र आयुष प्लानिग सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगाने के एवज में 200 से 400 रुपए वसूलने वाले स्वास्थ्य कर्मी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हटा दिया और इस मामले जांच के आदेश दिए। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।
कृष्णा नगर स्थित आयुष प्लानिंग सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मी रजनीकांत का सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल हो जाने के बाद सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने सख्त कदम उठाया है। आरोपी कर्मचारी रजनीकांत को स्वास्थ्य केन्द्र से हटा दिया है और इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस जांच कमेटी में एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सुकेश गुप्ता, डॉ. मानपाल सिंह शाामिल हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कोरोना वैक्सीन लगाने के एवज में लोगों से 200 से 400 रुपए लेने का आरोप स्वास्थ्य कर्मी पर लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।