Thursday, April 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़6 साल से घर में कैद है महिला ,वजह जानकर हैरान हो...

6 साल से घर में कैद है महिला ,वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप


35 साल की एम्मा डेविस एमेटोफोबिया बीमारी से ग्रसित है। एमेटोफोबिया एक ऐसा डर है, जिसमें मरीज को हमेशा उल्टी होने ,उल्टी देखने या दूसरों को उल्टी करते हुए देखने के बाद उल्टी आने का डर बना रहता है इसी डर के कारण एम्मा पिछले 6 सालों से घर से बाहर नहीं निकली है।

एम्मा डेविस की विचित्र बीमारी देखकर लोगों को उनसे डर लगने लगा है। इसलिए भी वे बाहर जाने की वजाय घर में ही कैद रहना बेहतर समझती है। उन्हें अपने घर में रहने में ही ख़ुशी मिलती है कभी कभी उन्हें घर पर भी एमेटोफोबिया का अटैक पड़ जाता है।

लगभग 12 सालों से एम्मा डेविस का इलाज चल रहा है, लेकिन उन्हें बिलकुल भी आराम नहीं मिला है समय के साथ उनकी हालत बदतर होती जा रही है। कभी -कभी तो 1 दिन में ही उन्हें 6 पैनिक अटैक आ जाते है। इस स्थिति से उबरने के लिए उन्होंने कई तरह के इलाज करवाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments