Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्म9 दिन से लापता युवक की हत्या से हड़कंप, हत्यारों ने शव...

9 दिन से लापता युवक की हत्या से हड़कंप, हत्यारों ने शव को पीपीई किट में जलाया, दोस्तों ने रची साजिश

आगरा। न्यू आगरा थाना के दयालबाग से कोल्ड स्टोर स्वामी के 25 वर्षीय बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी और उसके बाद बल्केश्वर घाट पर पीपीई किट समेत अंतिम संस्कार भी कर दिया। रविवार रात को इस मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं। छानबीन में जुटी पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ लिया है। इनमें एक बडे़ कारोबारी का बेटा भी शामिल हैं। पुुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।

सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन (25) की अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई। इसके बाद बल्केश्वर घाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। रविवार रात को पुलिस को सुराग मिले। उसके बाद पांच युवकों को पकड़ लिया गया। इनमें एक बड़े कारोबारी का बेटा भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जल्दी खुलासा किया जा सकता है।

मूलरूप से बरहन के गांव रूप धनु निवासी कोल्ड स्टोर मालिक सुरेश चौहान दयालबाग के जय राम बाग में रहते हैं। सुरेश जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करते हैं। उनका रूप धनु में ही एसएस कोल्ड स्टोर है। यह साझीदारी में करते हैं। उनका बेटा 25 वर्षीय सचिन भी ठेकेदारी और शीतगृह में कामकाज देखा करता था।

आगरा में अपहरण कर फिरौती नहीं देने पर हत्या करने वाले 5 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए है। एसटीएफ ने इन्हें न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 21 जून को सचिन चौहान नाम के युवक का अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने सचिन की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था।

करीब हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में पुलिस में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और एक के बाद एक 5 आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम सुमित असवानी, हैप्पी खन्ना, मनोज बंसल, रिंकू और हर्ष चौहान है। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 1200 रुपये कैश और दो कार बरामद की है।

इन पांचों ने मिलकर 21 जून को सरकारी ठेकेदार सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन का अपहरण किया था। इसके बाद 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर आरोपियों ने सचिन की हत्या कर दी और बल्केश्वर घाट ले जाकर रवि वर्मा के नाम से उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments