Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्मन्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, एसएसपी से की...

न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, एसएसपी से की ये दो मांग

मथुरा। लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। कई घंटों के बाद पीड़िता थाने की पुलिस उसे अपने साथ ले गई। पीड़िता ने एसएसपी से दो मांगें की है और चेतावनी दी है कि जब तक उसकी मांग नहीं मानी जाएगी वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखेगी।


एसएसपी कार्यालय के बाहर थाना हाईवे क्षेत्र निवासी रेप पीड़िता भूख हड़ताल पर बैठी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके साथ दुराचार के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए या फिर इस केस की जांच गैर जनपद की पुलिस से कराई जाए। पीड़िता ने कहा कि उस पर लगातार राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है, उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी कार्यालय में आरोपी के समर्थकों द्वारा उसके चरित्र पर अंगुली उठाई जा रही है। मेरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को दे दी गई। पीड़िता ने थाना हाईवे पुलिस पर आरोपियों के साथ मिल जाने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने नियो न्यूज को बताया कि आरोपी से कभी उसकी शादी नहंी हुई है। जैसे ही दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया वैसे ही आरोपियों ने शादी होने की बात कहकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया और लोगों को शादी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि रेप पीड़िता पेशे से अधिवक्ता भी है। रेप पीड़िता ने एक माह पूर्व एक दुराचार के मामले में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें एक मुख्य आरोपी बीएसए कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता डीडी चौहान सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डीडी चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।

एसपी ट्रैफिक कमलकिशोर का कहना है कि मुझे रेप पीड़िता के मामले में आज ही जांच मिली है। इस मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments