मथुरा। मथुरा जंक्शन पर पश्चित एक्सप्रेस टे्रेन से गुजरात के पकड़ा व्यापारी का लाखों रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। कपड़ा व्यापारी ने मथुरा की जीआरपी पुलिस से शिकायत की है। घटना से पुलिस एवं रेलवे अधिकारियों में भी हलचल मच गई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
मंगलवार सुबह करीब साढे छह बजे पश्चिम एक्सप्रेस टे्रेन स मथुरा जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर दो आकर रुकी। उसी दौरान गुजरात के भरुच निवासी कपड़ा व्यापारी सुमेर सिंह टॉयलेट करने चला गया। जब वापस आकर अपनी सीट पर देखा तो बैग बायब मिला। जिसे देश व्यापारी के होश उड़ गए। बराबर की सीट पर सो रहे साथी व्यापारी धन सिंह को जगाया तो वह भी हैरत में पड़ गया कि आखिर एक्सप्रेस टे्रन के थ्री टायर एसी में से आखिर बैग कैसे चोरी हो गया। आसपास बैग को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिला। तभी एक वेंडर ने बताया कि तीन लड़के यहां से भागकर गए थे।
घबराए हुए दोनों व्यापारियों ने थाना जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।
भरूच गुजरात निवासी कपड़ा व्यापारी सुमेर सिंह एवं धन सिंह निवासी कपड़े का व्यापार करते हैं। दोनों व्यापारी भरूच से चलकर दिल्ली के लिए पश्चिम एक्सप्रेस के थ्री टायर एसी से जा रहे थे।
थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं ट्रेन में लगे सीक्रेट कैमरों की मदद ले रही है। सारी घटना हेड क्वार्टर को बता दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। बैग कहां और कैसे गायब हुआ पुलिस जांच में जुटी हुई है।