विनीत उपाध्याय
फरह। एमईएस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाला एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे पुलिस ने बिहार रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक अख्तियारपुर थाना गुरौल जिला वैशाली बिहार निवासी गौतम कुमार उर्फ सत्येंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र कुमार को रांची से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में लव कुश टावर खिजूर टोला बूटी मोड़ थाना सदर जिला राँची झारखंड में रहा था। यह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाता है।
पुलिस के मुताबिक लोगों से पैसे लेकर उन्हें एमईएस का फर्जी नियुक्ति पत्र देता था और लोगों से फर्जी सिम के द्वारा बात करता था और अपने खाते में पैसे डलवा लेता था। 4 जून को फरह थाना के अंतर्गत बरोदा निवासी ब्रजमोहन पुत्र रतनसिंह 12 जून को भीमसिंह पुत्र सुनहरी लाल ने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर थाना फरह में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने पीड़ित से लाखों रुपए फर्जी तरीके से खाते में डलवाए थे।
थाना फरह के अलावा अलग अलग राज्यों के कई थानों में इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इसके कब्जे से घटना में प्रयोग 87 9703 2033 नंबर जिससे बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर किए जाते थे और बीसीडी आईडी बरामद हुई है।