मथुरा। कोरोना महामारी के बीते चार माह में तीसरी बार कोेरोना संक्रमण शून्य पर पहुंच गया है। 29 जून को ढाई हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट जनपद में हुए,लेकिन एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। मथुरा जनपद में यह तीसरी बार हुआ है। इससे पहले भी 25 फरवरी और उसके बाद 24 जून को भी कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया था।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि कोविड अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहंी मिला है। जबकि कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। 29 जून को भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों इसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं वहां करीब ढाई हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले भी दो बार कोरोना संक्रमण का ग्राफ शून्य पर पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करते रहना चाहिए। क्यों कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय के मुताबिक देश में कोरोन महामारी की थर्ड वेव के आने की आशंका बनीं हुई है। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए।