Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत...

यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार को दिया चार्ज

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए हैं। उन्होंने एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार को चार्ज सौंप दिया है। नए डीजीपी के चार्ज लने तक एडीजी प्रशांत कुमार के पास रहेगा। यूपी के नए पुलिस मुखिया का चार्ज पाने वालों की लिस्ट में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। इनमें मुकुल गोयल का नाम भी शामिल हैं। बताया जा रह है कि डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने 35 साल पुलिस अधिकारी के रुप में उत्तरप्रदेश की सेवा की है।

देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स उत्तर प्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा?

मंगलवार को इसके लिए तीन नामों के पैनल पर दिल्ली में यूपीएससी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। सूत्रों की मानें तो पैनल में फ्रंट लाइन में यूपी कैडर के आईपीएस में मौजूदा वक्त में वरिष्ठता में सबसे ऊपर 86 बैच के नासिर कमाल व 87 बैच के मुकुल गोयल केंद्र में तैनात हैं। इसके बाद 87 बैच के ही आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, जीएल मीना हैं। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वरिष्ठता के हिसाब से मुकुल गोयल का नाम नंबर एक पर चल रहा है। मंगलवार देर शाम मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से आवास पर मुलाकात भी की। इससे मुकुल गोयल के डीजीपी बनने की संभावना और भी बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments