मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पीछे कोबरा सांप निकल आया। इससे स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम की रेस्क्यू टीम ने बा मुश्किल सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में दोड़ दिया।
भीषण गर्मी के चलते अब कार्यालयों और लोगों के घरों में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। सीएमओ कार्यालय के पीछे एक कोबरा सांप निकल आया। सांप को देखते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। कार्यालय से सभी कर्मचारी बाहर निकल आए। स्वास्थ्य अधिकारी ने सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारी राजू और टीम के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारी सांप को सुरक्षित पकड़ कर ले गए और जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों ने राहत की सास ली।
कोबरा पकड़ने वाले वन विभाग के कर्मचारी राजू ने बताया कि भीषण गर्मी और बारिश के समय सांप अपनी बामी से निकल आते हैं। यही कारण है कि वह जंगल से बस्ती में इन दिनों में लोगों को देखने को मिलते हैं।