Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मभाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी जुआ खेलने और शराब रखने के मामले...

भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी जुआ खेलने और शराब रखने के मामले में गिरफ्तार


गोधरा। गुजरात में खेड़ा जिले की मटर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक केसरी सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक को उनके रिजॉर्ट पर जुआ खेलने और खराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। विधायक के साथ-साथ 25 अन्य को भी पंचमहल जिला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

विधायक समेत 25 लोग गिरफ्तार

स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में गुरुवार रात छापेमारी की। इस दौरान विधायक केसरी सिंह सोलंकी को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा, ‘हमने सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया। हमने उनके पास से शराब की बोतलें भी बरामद कीं। आगे की जांच जारी है।’

छापेमार कार्रवाई में 7 शराब की बोतलें जब्त

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिला और 18 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 7 शराब की बोतलें भी जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक विधायक के रिजॉर्ट में सभी पार्टी कर रहे थे और जुआ खेल रहे थे। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में भाजपा के विधायक का इस तरह से गिरफ्तार होने भाजपा के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments