Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़UNLOCK UP: 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, व्यवस्था में...

UNLOCK UP: 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को खोलने की अनुमति दी है। इनके संचालन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा रहा था। उनकी जरूरतों एवं समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पांच जुलाई से खोले जा रहे सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और थिएटर में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन संचालकों को कड़ाई से करना होगा। अगर गाइडलाइंस का उल्लंघन होता है तो कोविड-19 महामारी कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेटबंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments