मुंबई। अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस की रीयल लाइफ रील लाइफ से बहुत ही जुदा होती है। एक्ट्रेस को एक अच्छे और खुश जीवन जीने के लिए बहुत कुछ सहना और बहुत कुद करना पड़ता है। आज हम बात कर रहे हैं। बॉलीवुड चाहत खन्ना की। अभिनेत्री चाहत खन्ना की जिंदगी भी उतारचढ़ाव भरी है।
पहले पति से अनबन के बाद उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन इन दिनों चाहत की दूसरे पति फरहान मिर्जा से भी नहीं बन रही है। चाहत ने फरहान पर सोशल मीडिया के जरिए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चाहत ने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि काम न मिलने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरबसर तक करना मुश्किल हो गया है। मैं दो बेटियों की मां हूं. इस नाते डायरेक्टर को लगता है कि मैं उतनी हिम्मत से पहले से काम नहीं कर सकती।
चाहत ने आगे कहा है कि अब मेरे पास थोड़े पैसे बचे हैं, जिससे मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहा हूं। मुझे काम चाहिए, मैं पहले से बेहतर कर सकती हूं। निशा रावल की ही तरह चाहत खन्ना ने पति फरहान मिर्जा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था और कई आरोप लगाए थे। चाहत ने अपने पति के बारे में कहा था कि उनका पति फरहान निकम्मा है, उन्हें पैसों के लिए तंग करता है। कोई काम नहीं करता है। उन्हें नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।
चाहत ने बताया था उनका पति उनके साथ जबरदस्ती करता था जब वो साथ थीं। यहीं नहीं बीमार होने के बावजूद वो सेक्स की डिमांड करता था। अब मैं अलग हो गई हूं।