मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती का 53वाँ स्थापना दिवस धार्मिक आयोजनों के मध्य मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आकाशवाणी के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक आचार्य राधा बिहारी गोस्वामी के निर्देशन में वीणा और वाणी की देवी सरस्वती का पूजन कर आरती उतारी गई।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओें ने सहभागिता की। ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पदाश्री मोहनस्वरूप भाटिया ने कहा कि ज्ञानदीप स्वामी कार्णि गुरुशरणानन्द महाराज के आदर्शों पर संचालित है।

उन्होंने शिक्षक- शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार जागृत करने का संकल्प लें। ज्ञानदीप की प्राचार्या रजनी नौटियाल और शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया के निर्देशन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यह संकल्प ग्रहण किया।

कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित जनों में विद्यालय परिसर ने स्थापित माँ सरस्वती का माल्यार्पण किया और प्रशासनिक अधिकारी आशीष भाटिया ने धन्यवाद दिया।