Sunday, April 20, 2025
Homeजुर्मछाता में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो माह पूर्व लूट...

छाता में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो माह पूर्व लूट की घटना को दिया अंजाम

छाता। पुलिस ने सैमरी पुल के नीचे से 10 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर एनएच-2 पर दो माह पहले एक व्यवसायी से लूट करने के मामले में इसकी तलाश में थी। पुलिस ने पूछताछ करने क बाद बदमाश को जेल भेज दिया है।


छाता थाना प्रभारी रवि त्यागी के मुताबिक पुलिस ने पिछले दो माह से अधिक समय से वांछित चल रहे दस हजार के ईनामी बदमाश लव पुत्र हरि सिंह ठाकुर निवासी लिखी थाना हसनपुर, पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 5 अपे्रल को एनएच-2 पर फरीदाबाद के एक किराना व्यवसायी मदनमोहन की सफेद रंग की डिजायर कार में 6 अज्ञात बदमाशों द्वारा अकबरपुर पुल पर उस समय हथियार दिखाकर लूट ली। जब वह अपने परिवार के साथ मथुरा धौलपुर से वापस फरीदाबाद जा रहे थे। इस सबंध में व्यापारी मदनमोहन ने थाना छाता पर तीन बाइक सवा 6 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments