Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़घर से निकलने से पहले जान लें मथुरा में रुट डायवर्जन, टाउनशिप...

घर से निकलने से पहले जान लें मथुरा में रुट डायवर्जन, टाउनशिप से शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक

मथुरा। कल मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। जिला प्रशासन द्वारा उसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। वहीं लोगों की सुविधा एवं नगर के यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने भी शहर की सामान्य यातायात व्यवस्था में एक दिन के लिए बदलाव किया है। प्रमुख मार्गों पर रुट डायवर्जन किया गया है। आइए जानते हैं कल यानि तीन जुलाई को शहर में कहां हुआ रुट डायवर्जन-


रुट डायवर्जन:-

  1. टाउनशिप तिराहे से कोई भी भारी वाहन (ट्रक, बस, ट्रैक्टर इत्यादि) टैंक चौराहे की ओर शहर में प्रवेश नहीं करेगा।
  2. टैंक चौराहे से कोई भी भारी वाहन (ट्रक, बस, ट्रैक्टर इत्यादि) टाउनशिप की ओर नहीं जा सकेगा।
  3. ये वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से गौशाला होते हुए लक्ष्मी नगर (जमुनापार) को जायेंगे।
  4. इसी प्रकार से सभी भारी वाहन लक्ष्मी नगर (जमुनापार) से गौशाला से गोकुल बैराज होते हुए टाउनशिप (ठऌ2) को जायेंगे।
  5. हल्के चार पहिया/तीन पहिया/दो पहिया वाहन तहशील तिराहे से राजीव भवन से मुख्य डाकघर से होते हुए जा सकेंगे।
  6. इसी प्रकार से हल्के चार पहिया/तीन पहिया/दो पहिया वाहन पुलिस लाइन के सामने से मुख्य डाकघर से राजीव भवन होते हुए तहशील तिराहे को जा सकेंगे।
  7. कचहरी रोड तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सभी प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments