मथुरा। निर्धन एवं जरुरतमंदों को जुलाई माह से नवंबर तक पांच माह निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। सरकारी राशन क दुकानों पर राशन कार्डधारकों को महीने की पांच तरीख से 15 तक निशुल्क राशन दिया जाएगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने दी है।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि इन पांच माह में अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को गेहूं 29 किलो व चावल 15 किलो प्रति राशनकार्ड पर दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को गेहूं 3 किलो प्रति यूनिट एवं चावल 4 किलो प्रतियूनिट निशुल्क वितरण किया जाएगा। 15 जुलाई राशन वितरण की अंतिम तारीख होगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कालाबाजारी को रोेकने के लिए निर्देश दिए कि निशुल्क खाद्यान्न वितरण जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर तैनात नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ही सुनिश्चित किया जाएगा। तैनात नोडल अधिकारियों के क्रियाकलापों पर सतर्क निगरानी तैनात नामित अधिकारी द्वारा निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत में भ्रमणशील रहकर नियमित वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।