घर से सोने के आभूषण एवं 1.40 लाख रुपये साथ ले गई थी किशोरी
बरसाना। दो दिन पूर्व तीन लड़के एक नाबालिग किशोरी के साथ घर छोड़ कर चले गए। किशोरी और लड़कों के परिजनों ने काफी तलाश किया। इस मामले में किशोरी के पिता की तरह पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गोवर्धन बस स्टेंड के समीप से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके बैग से 90600 रुपए बरामद किए हैं। किशोरी के साथ मिले तीनों लड़कों को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक आजाद के नेतृत्व में एस आई प्रवीण कुमार ने मय टीम को शनिवार को गोवर्धन बस स्टैण्ड से अपहृता नाबालिग किशोरी उम्र 15 वर्ष को सकुशल बरामद कर पीडिता के बैग से 90,600 रुपये बरामद किये गये। अपहृत नाबालिग किशोरी अपने बयानों में बताया कि अजय पुत्र प्रियाशरण , श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया पुत्र श्रीदामा , वीरेश पुत्र प्रभू सिंह निवासी गण बरसाना मुझे बहका फुसला कर ले गए थे।
वह अपने घर से 1,40,000 रुपये ले गयी थी, जिसमें से 49,400 रुपये मेरे खाने पीने व होटल में खर्च हो गये थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपी लड़कों को राणा की प्याऊ बरसाना से पकड़ लिया और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।