Thursday, November 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अमरनाथ स्कूल के संस्थापक पं. आनन्द मोहन बाजपेयी का निधन

अमरनाथ स्कूल के संस्थापक पं. आनन्द मोहन बाजपेयी का निधन

मथुरा। जिले के प्रमुख स्कूलों में से एक अमरनाथ स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य आनंद मोहन बाजपेई का आज रविवार को निधन हो गया। वे करीब 95 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम पांच बजे अमरनाथ शिक्षण संस्थान स्थित उनके निज आवास से मोक्ष धाम मसानी के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी उनके लघु भ्राता पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेई देशभक्त ने दी है।


स्व. आनंद मोहन बाजपेई लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र आदित्य बाजपेई, अनीश वाजपेई, अनिल बाजपेई, अरुण बाजपेई और एक पुत्री मंजू द्विवेदी है। उनके निधन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग अमरनाथ स्कूल स्थित उनके निज आवास पर एकत्रित होना प्रारंभ हो गए हैं।

बाजपेई परिवार में पिछले दो माह में यह दूसरी दुखद समाचार सामने आया है। इनसे पहले इसी परिवार के युवा सदस्य डा. अनुराग बाजपेई का ब्लैक फंगस के चलते निधन हो गया था। उस दुख से परिवार अभी उबर नहीं पाया था कि यह दूसरा आघात उनको लगा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments