नई दिल्ली। अपने समय पर आने वाला मानसून की गति धीमी हो गई है। इसके चलते अब दिल्ली वालों को मॉनसून का थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अब यहां मॉनसून 7 या 8 जुलाई को ही पहुंचेगा। आमतौर पर दिल्ली में हर साल 1 जुलाई से मॉनसूनी बारिश शुरू होती है। इस बार दो दिन पहले बारिश तो हुई, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये प्री मॉनसून बौछारें थीं। इस बीच थोड़ी बुरी खबर ये है कि अगले दो दिनों तक एक बार फिर से यहां के लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पडे़गा।
समाचार एजेंसी एनएनआई से बातचीत करते हुए कटऊ के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनमानी ने कहा, ‘ दिल्ली में भले ही थोड़ी बारिश हुई हो, लेकिन एक बार फिर से यहां तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस थोड़ी दूर चली गई है. लिहाज़ा दिल्ली में 7 या 8 जुलाई से पहले मॉनसून नहीं पहुंचेगी।’
उत्तर भारत में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
बता दें कि पूरे उत्तर भारत में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। पंजाब में तो भारी गर्मी के चलते हाहाकार मचा है। बिजली कटौती के चलते लोगों को घरों के बाहर सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते शनिवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। उत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने लू का असर कम होने की बात तो कही है लेकिन क्षेत्र में अब भी लोग गर्मी से परेशान हैं। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अब भी पारा चढ़ रहा है।