Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 05 जुलाई 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 05 जुलाई 2021, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को आषाढ़ बदी एकादशी 22:33 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , योगिनी एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , गोपद्म व्रत का उद्यापन , सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में 29:16 पर , वर्षा योग , गुरु श्री हरगोविन्द सिंह जयन्ती ( नानकमतानुसार ) , परमपूज्य संत श्री देवरहा बाबा पुण्य तिथि (योगिनी एकादशी को ) , श्री के० करुणाकरण जयन्ती , पुसरला वेंकट सिंधु जन्म दिवस ( पद्मश्री’, ‘अर्जुन पुरस्कार’ सम्मानित ) , श्री अनुग्रह नारायण सिंह ( सिन्हा ) पुण्य तिथि व हरियाली दिवस (उत्तराखंड , कामरेड कमला राम नौटियाल के जन्मदिन पर )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी-22:33 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- भरणी-12:12 तक
  • पश्चात- कृत्तिका
  • करण- बव.-09:15 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- धृति-13:27 तक
  • पश्चात- शूल
  • सूर्योदय- 05:28
  • सूर्यास्त- 19:22
  • चन्द्रोदय- 26:25
  • चन्द्रराशि- मेष-18:59 तक
  • पश्चात- वृषभ
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:57 से 12:53
  • राहुकाल- 07:12 से 08:56
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आषाढ़ बदी द्वादशी 25:05 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री मनोरथ द्वादशी , शुक्र आश्लेषा नक्षत्र में 08:19 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 15:20 तक , महापात 28:40 से , श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती , श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर जयन्ती , ठाकुर श्री राम लाल पुण्य दिवस , बाबू जगजीवन राम पुण्य दिवस , श्री धीरु भाई अम्बानी स्मृति दिवस , डॉ. नौतम भट्ट स्मृति दिवस ( पद्मश्री सम्मानित )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments