बरसाना। वाहन चैकिंग के दौरान केंटर मालिक के साथ चालक का फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दूसरे वाहन के रजिस्ट्रेशन लेकर आइसर केंटर चलाया जा रहा था। इस तरह का फर्जीवाड़ा करके सरकार को कर न चुका कर लाखों का चूना लगाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केंटर चालक और मालिक दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मालिक की तलाश तेज कर दी है।
कस्बे की पीलीकोठी तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी दस्तावेजों के साथ एक आइसर केंटर के साथ ड्राइवर को पकड़ा पकड़े गए ड्राइवर ने अपना ने अपना नाम सतीश पुत्र भोजराज निवासी ओहाबा थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र 37 वर्ष बताया। कब्जे से एक आयशर कैन्टर यूपी 85 बीटी 1828 (फर्जी नम्बर प्लेट) जिसका सही रजि0 नम्बर एचआर 69सी 7175 बरामद हुयी।
पूछताछ पर सतीश ने बताया कि में और मेरा मालिक सोंख रोड मथुरा निवासी रामबीर सिंह के साथ मिलकर आरटीओ के टैक्स व गाडी की किस्त बकाया होने के कारण हम दोनो लोग मिलकर दूसरी गाडी की नम्बर प्लेट तैयार कर गाडी पर लगा कर चलाते थे।
थाना प्रभारी आजाद पाल ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक आइसर केंटर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी होने व फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में आरोपी का चालान कर दिया है।