आज हम आपको भारत के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत सारी रहस्यमयी चीजें हैं और यदि आपने उस गांव में किसी भी चीज को छू लिया तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा। जिस गांव के बारे में हम बात कर रहे हैं वो हिमाचल प्रदेश के मलाणा में है। इस गांव को भारत के सबसे रहस्यमई गांव का दर्जा मिला हुआ है जिसके बारे में यहां के लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
इस गांव के लोग भारी लोगों से बेहद सतर्क रहते हैं और यहां पर आए बाहरी लोगों को पहले ही बता दिया जाता है कि आपको किसी भी चीज को छूने की इजाजत नहीं है यदि आपने गलती से किसी चीज को छुआ तो आपको रुपए 1000 से लेकर रुपए 2500 तक जुर्माना देना होगा।
यह जुर्माना वहां के लोकल लोगों के लिए भी मान्य है यदि वहां के गांव की किसी लोकल आदमी ने भी उन चीजों को छुआ तो उन पर जुर्माना लगेगा।
इसके अलावा आपको इस गांव में किसी भी मकान की दीवार पर हड्डी अटकी हुई मिलेगी हड्डियों में खूब बढ़िया हाथ की हड्डियां पैर की हड्डियां दिखेगी लेकिन यह हड्डियां इंसानों की नहीं बल्कि जानवरों की होती है जिनकी इस गांव में बलि दी जाती है।