दुनिया में हर मां-बाप अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जब किसी कपल की जिंदगी में बच्चे आते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि उनका नाम क्या रखा जाए। कई लोग अपने बच्चे का नाम पहले से सोच लेते हैं तो कुछ लोग कुछ इस तरह का नाम लेते हैं। जिसका उच्चारण करने से शुभचिंतकों के पसीने छूट जाते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही खबर लोगों का ध्यान खींच रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस में रहने वाले एक कपल ने अपने बेटे को बेहद अजीब नाम दिया है। यह नाम इतना दिलचस्प है कि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग इसका उच्चारण करने में नाकाम रहे हैं। 27 अप्रैल को पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने गिलिनिल हैल्हिर यज़ीघिल मम्पुआन बुस्काटो रखा है। इस नाम की ख़ासियत यह है कि इसमें एक भी स्वर का प्रयोग नहीं किया गया है।
बच्चे का नाम अलग करने की चाहत को बेहद मुश्किल बना दिया है। यह नाम इतना कठिन है कि बच्चे का परिवार भी उसका नाम नहीं ले पाता, इस वजह से उन्होंने बच्चे को व्यंजन बना रखा है। जिसके बाद सभी बच्चों को व्यंजन कहा जाता है। बच्चे के पिता के एक दोस्त ने फेसबुक पर उसका बर्थ सर्टिफिकेट शेयर किया। इस पोस्ट को 50 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया।
सोशल मीडिया पर इन पोस्ट को देखने के बाद कई लोग बच्चे का नाम पुकारने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया है. वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि जब उनका बेटा बड़ा होगा तो वे उसे उसका नाम लेना सिखाएंगे. बच्चे के पिता का नाम ल्हिरलॉन है, जबकि बेटे का नाम अब गिलिनिल है। जब बच्चा बड़ा हो जाएगा, तो उसे नाम का अर्थ और ऐसा नाम रखने का कारण बताया जाएगा।
फिलहाल लोगों को इस नाम की स्पेलिंग भी याद नहीं है। हालांकि यह नाम अपने अनोखेपन की वजह से वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते दिनों टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने अपने बेटे को अनोखा नाम दिया था, तब लोगों ने इसका खूब मजाक उड़ाया था। दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने अपने बेटे का नाम X A-Xii रखा। तब भी लोग असमंजस में थे कि नाम का उच्चारण कैसे किया जाए।