लखनऊ। उत्तरप्रदेश में ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य निवार्चन आयोग ने क्षेत्र पंचायत यानि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की भी घोषणा की गई है। आज नामांकन किए जा रहे हैं। शासन-प्रशासन से लेकर प्रत्याशियों तक सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी पूर्ण कर ली है। चुनाव संपन्न होने तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्य सचिव ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।
8-12 जुलाई तक रद्द हुई छुट्टियां
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए निर्देश के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर 8 से 12 जुलाई तक सभी अवकाश निरस्त किए गए हैं। छुट्टियां रद्द होने के चलते अफसरों और कर्मचारियों को इस बीच कोई छुट्टी नहीं मिलेगी।
कब है ब्लॉक प्रमुख चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद आयोग के निर्देश के मुताबिक आज आठ जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक कराई जा रही है। आज ही नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 9 जुलाई को नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी। जिसके बाद उसी दिन तीन बजे से नतीजे आने तक मतगणना होगी।