Friday, April 4, 2025
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी के 19 छात्र-छात्राओं को मिली उच्च पैकेज पर जॉब

राजीव एकेडमी के 19 छात्र-छात्राओं को मिली उच्च पैकेज पर जॉब


सेलेरियस कम्पनी में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पद देंगे सेवाएं

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 19 छात्र-छात्राओं को सेलेरियस कम्पनी मंक उच्च पैकेज पर जॉब के लिए चयनित किया गया है। चयनित सभी विद्यार्थी सेलेरियस कम्पनी में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पद पर सेवाएं देंगे।

गौरतलब है कि गत दिवस सेलेरियस कम्पनी के पदाधिकारियों ने आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए उनका आईक्यू टेस्ट लिया, उसके बाद वर्चुअली साक्षात्कार के बाद 19 विद्यार्थियों को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।

प्लेसमेंट विभाग के अनुसार बीबीए के 11 विद्यार्थियों अमित द्विवेदी, जितेन्द्र गुप्ता, कृष्णा कुमारी, लकी गौतम, महिमा खण्डेलवाल, पुनीत धवन, सौम्या शर्मा, वैष्णवी पाठक, वर्षा कुमारी, यशिका मित्तल, शिवांगी सिंह और बीईकॉम की आठ छात्र-छात्राओं अंजली शर्मा, कबीर शर्मा, दिव्यांशी चौहान, जान्हवी गर्ग, मुस्कान चौधरी, गौरव आचार्य, नेहा कुमारी, परमानन्द अग्रवाल का चयन सेलेरियस कम्पनी में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पद पर किया गया है। सेलेरियस कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि यह कम्पनी मूलतः आईटी सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है। इसकी स्थापना 2011 में हुई थी।


वर्तमान समय में यह कम्पनी कॉल-सेंटरों को आईटी एवं डिजिटल बीपीओ और डिजिटल साल्यूशन प्रोवाइड कराती है। वर्तमान में कम्पनी का फोकस ‘‘सर्विस एण्ड कस्टमर डिलाइट‘‘ पर है। कम्पनी स्टीच एनालिसिस तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी पर भी फोकस कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि राजीव एकेडमी के विद्यार्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पद पर किया गया है।


आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते कहा कि यह शुभ संकेत है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसी प्रकार परिश्रम करते रहने और आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान ऐसे सभी विद्यार्थियों के साथ है जो अपनी कार्यकुशलता के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं। निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments