वृन्दावन। धौरेरा से लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी तीन दिन वापस घर लौट आई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करा परिजनों के हवाले कर दिया। किशोरी का स्वास्थ्य ठीक ने होने के कारण बयान पुलिस बयान नहीं ले सकी। फिलहाल किशोरी को पिता के सुपर्द कर दिया है। इस मामले में किशोरी के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अद्धा चौकी क्षेत्र के गांव धोरेरा से 5 जुलाई को गायब हुई 15 वर्षीय किशोरी गुरूवार की सुबह स्वयं ही अपने घर वापस लौट आयी। पिता की सूचना पर घर पहुंची इलाका पुलिस ने किशोरी का चिकत्सीय परीक्षण कराया और किशोरी का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
किशोरी के अस्वस्थ होने के चलते पुलिस उसके बयान नही ले सकी। चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि किशोरी का स्वास्थ्य ठीक होने पर उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि धोरेरा से 5 जुलाई को नाबालिग पुत्री के गायब होने पर पिता ने 6 जुलाई को कोतवाली में गांव के ही एक नामजद युवक एवं युवती के खिलाफ अपहरण के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी।