लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में 1,697 एक्टिव केस हैं। अब तक 16 लाख 82 हजार 741 प्रदेशवासी संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कप्पा वैरिएंट के दो केस भी मिले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। अब तक 06 करोड़ 01 लाख 01 हजार 58 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। यह किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है। बताया गया कि विगत दिनों केजीएमयू, लखनऊ में 109 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 107 सैंपल में कोविड की दूसरी लहर वाले पुराने डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि ही हुई है, जबकि 02 सैम्पल में कप्पा वैरिएंट पाया गया। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग को लगातार बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए ‘विशेष वरासत अभियान’ संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए। खतौनी की नकल राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्तराधिकारी के आवास पर जाकर ससम्मान हस्तगत की जाए।