Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्त तैयार, दो से ज्यादा बच्चे होने...

यूपी में जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्त तैयार, दो से ज्यादा बच्चे होने पर न सरकारी नौकरी न ही योजनाओं का लाभ

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की तैयारी तेजी से हो रही है। राज्य विधि आयोग ने यूपी जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण व कल्याण) विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसमें दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहंी मिलेगा।


आयोग ने ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यूपी सरकार को प्रस्तुत करने के से पहले आयोग ने 19 जुलाई तक जनता से इस पर अपनी राय मांगी है। विधि आयोग ने यह ड्राफ्ट ऐसे समय में पेश किया है, जब दो दिन बाद योगी सरकार नई जनसंख्या नीति जारी करने जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसमें खास तौर पर समुदाय केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम अपनाने पर जोर दिया है। हालांकि आयोग का कहना है कि वह कानून का मसौदा स्वप्रेरणा से तैयार कर रहा है। यूपी में सीमित संसाधन व अधिक आबादी के कारण ये कदम उठाने जरूरी हैं। अ’२ङ्म फींि- बिलारी सीएचसी को मिले दो नए डॉक्टर दो ही बच्चों तक सीमित होने पर जो अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें इंक्रीमेंट, प्रमोशन सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी।

अगर कानून लागू हुआ तो एक साल के भीतर सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और स्थानीय निकायों में चयनित जनप्रतिनिधियों को शपथपत्र देना होगा कि वह इस नीति का उल्लंघन नहीं करेंगे। नियम टूटने पर निर्वाचन रद्द करने का प्रस्ताव है। सरकारी कर्मियों की प्रोन्नति रोकने व बर्खास्तगी का भी प्रस्ताव इसमें है। दो से कम बच्चे तो अधिक सुविधाएं परिवार दो ही बच्चों तक सीमित करने वाले जो अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं और स्वैच्छिक नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एंप्लायर कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी। दो बच्चों वाले ऐसे दंपती जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं, उन्हें भी पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments