Monday, November 25, 2024
Homeजुर्ममथुरा में पुराने मकान में हो रहा था मीट का अवैध धंधा,...

मथुरा में पुराने मकान में हो रहा था मीट का अवैध धंधा, 9 गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मीट बरामद

मथुरा। पुलिस ने कोतवाली रोड स्थित मदीना मस्जिद के समीप एक पुराने मकान में बड़ी मात्रा में अवैध मीट के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने मीट काटने का गढ़ासे, कुल्हाड़ी और दो तराजू और बांट बरामद किया है।


कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रुप से पशुओं का कटान कर मीट बेचने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस पर मुखबिर के बताए ठिकाने पर पुलिस ने कोतवाली रोड स्थित मदीना मस्जिद के समीप एक पुराने मकान में पशु का कटान होता पाया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल नो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 1-इकसाद पुत्र पप्पू कुरैशी निवासी सुखदेवनगर, 2-सलीम पुत्र हनीफ निवासी सुखदेवनगर, 3-मिराज मौहम्मद पुत्र सब्बीर अहमद निवासी सुखदेवनगर, 4-आश मौहम्मद पुत्र पप्पू उर्फ शाहिद कुरैशी निवासी ज्योतिनगर, 5-गुलफाम पुत्र गौशाई निवासी व्यापारी मौहल्ला शेरगढ, 6-मान सिह पुत्र रामजीलाल निवासी अम्बेडकर कालौनी, 7-शाहिद पुत्र रौनक अली निवासी सुखदेवनगर, 8-भूरा पुत्र हाजी मुन्ना निवासी दरेशी रोड थाना गोविन्दनगर,
9-आजाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सुखदेवनगर शामिल हैं।


इनके पास से तीस किलो मीट, गढ़ासे, कुल्हाड़ी और दो तराजू भी बरामद किए हैं। सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में गोवंश का कटान किया जा रहा था। गोकटान की सूचना पर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments