Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा पुलिस अलर्ट मोड में, मंदिरों...

संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा पुलिस अलर्ट मोड में, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ी

लखनऊ। लखनऊ में रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद यूपी के प्रमुख धार्मिक और पर्यटनों स जुड़े शहरों में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मथुरा पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल पकड़े गए आतंकियों द्वारा लखनऊ समेत मथुरा, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और अयोध्या में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का खुलासा किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि, ”इस संबंध में सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भी, किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो। रविवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और सतर्कता बढ़ा दी गई है ”

एनएसजी की टीम ने बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा का लिया जायजा


एसएसपी ने बताया कि, ”राष्ट्रीय सुरक्षा गाड्र्स (एनएसजी) की एक टीम ने भी अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एनएसजी के दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा समिति विचार करने के बाद उन्हें लागू करने का प्रयास करेगी।”

एसपी सुरक्षा आनन्द कुमार ने बताया कि, ” लखनऊ में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी होने पर प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-दिल्ली राजमार्ग, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना समेत तमाम क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments