Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़डेढ़ लाख का हीरों का हार लेकर पेड़ पर चढ़ गया शरारती...

डेढ़ लाख का हीरों का हार लेकर पेड़ पर चढ़ गया शरारती बंदर, केला और फ्रूटी की रिश्वत लेकर ही वापस लौटाया

आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक बंदर 1.5 लाख रुपये के हीरे का हार लेकर पेड़ पर चढ़ गया जिसके बाद महिला की सांसें थम गईं। दरअसल, महिला हीरों का हार खरीदकर ज्वैलर्स की दुकान से बाहर निकल रही थी तभी अचानक एक बंदर वहां पहुंचा और उसके हाथ से हीरे के हार का बैग छीन लिया। बंदर ने महिला से बैग छीन लिया और पेड़ पर चढ़ गया। यह खबर सुनते ही हड़कंप मच गया।

महिला के चिल्लाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। शरारती बंदर के मनोरंजन के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन वह बैग छोड़ने को तैयार नहीं था। काफी देर तक सभी ने बंदर के हाथ से बैग छुड़ाने की कोशिश की लेकिन बंदर मानने को तैयार नहीं हुआ। बंदर को खाने-पीने के लिए बहुत कुछ दिया गया था लेकिन वह किसी प्रलोभन के लिए तैयार नहीं था।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बंदर ने केला खा लिया। हालांकि, जब उसने बैग नहीं छोड़ा, तो उसके लिए फल का ऑर्डर दिया गया। फल पीने के बाद बंदर ने हीरे के हार का थैला पेड़ से गिरा दिया। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली। यह पहली बार नहीं है जब किसी बंदर ने किसी से कुछ छीन लिया हो।

ऐसी घटनाएं अक्सर तब होती हैं जब बंदर लोगों का कीमती सामान छीन कर भाग जाते हैं। खाने-पीने की ललक के आगे वह सामान छोड़ देता है, और कभी-कभी वह सामान को नुकसान पहुंचाता है। मथुरा में बंदरों के आतंक की घटनाएं आम हैं। बंदर अक्सर वहां आने वाले भक्तों से चश्मा और कीमती सामान छीन लेते हैं। वह बिस्कुट और फ्रूटी पीकर ही निकलते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments