मथुरा। सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के सायंकालीन दर्शनों के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को आस्था को ध्यान में रखते हुए अब भक्तों को देर रात तक ठाकुरजी के दर्शन सुलभ हो सकेंगे।
श्रीकृष्ण जन्म सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि यूपी में कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने पर सरकार ने रात्रिकालीन कफ़्र्यू के समय में परिवर्तन करते हुए बढ़ाकर नो बजे तक कर दिया है। शासन के निर्देश और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने सायंकालीन बेला में दर्शनों के समय में बदलाव करते हुए दर्शनों का समय रात्रि नो बजे तक कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मंदिर में सांयकालीन बेला में शयन का समय रात्रि 9 बजे निर्धारित कर दिया है। अब गुरुवार से श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के दर्शन प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक व सांय 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुलभ होंगे।
श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्था के सचिव कपिल शर्मा संस्थान ने सभी भक्तों से मास्क लगाकर व परस्पर दूरी बनाये रखते हुए आराध्य के दर्शन के लिए पधारने का आग्रह किया गया है।