Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में बूचड़खाने बंद करने की मांग को लेकर गोरक्षक दल ने...

मथुरा में बूचड़खाने बंद करने की मांग को लेकर गोरक्षक दल ने किया प्रदर्शन, दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी

मथुरा। गो रक्षक दल और हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डीग गेट पुलिस चौकी तिराहा पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। गो रक्षक दल ने मांग की है कि मथुरा में अवैध रुप से चल रहे बूचड़ खाने को बंद करने और बूचड़खाने संचालित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं शासन के मंशा के अनुरुप गायों की तस्करी और उनके कटाने को लेकर गंभीर हो।


शनिवार को सुबह गो रक्षक दल के अध्यक्ष विकास पंडित के नेतृत्व में दर्जनों गोरक्षकों डीग गेट पुलिस चोकी के सामने पहुंचे। उनके समर्थन में हिन्दू महासभा आगरा के पदाधिकारी भी पहुंचे। यहां कार्यकार्तओं ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया।


प्रदर्शन के दौरान विकास पंडित ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने बूचड़खाने बंद कर दिए हैं। इसके बावजूद श्रीकृष्ण जन्म भूमि से कुछ ही दूरी पर बूचड़ खाना चल रहा है। जिसमें गायों को काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गो रक्षक दल ने पुलिस को विगत दिनों गाय काटने की सूचना दी। लेकिन सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस बताए ठिकाने पर पहुंच सकी। पुलिस के देखते-देखते बड़े पैमाने पर मीट बूचड़ खाने से हटा दिया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गो कटान और तस्करी को पुलिस को गंभीर होना चाहिए। मथुरा के सभी बूचड़ खाने बंद होने चाहिए। अवैध बूचड़खाने चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। यदि मथुरा में बूचड़खाने बंद नहीं किए तो यमुना रक्षक दल उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा।


प्रदर्शन करने वालों में गोरक्षक दल के सचिव सचिन चौधरी, हिन्दू महासभा के संजय जाट, रौनक ठाकुर, कुलदीप पाठक आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments