बल्देव। बल्दवे थाना क्षेत्र के गांव मेंदुआ में मिलावटी शराब की तस्करी करते एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से अंग्रेजी, देशी शराब की बोतल, पौव्वे और यूरिया बरामद की है। पुलिस ने इसके एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव के मुताबिक रात में गस्त के दौरान मेंदुआ गांव में मिलावटी शराब तैयार कर उसकी तस्करी करने वाले गांव के ही रहने वाले गुड्डू पुत्र किशन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से हरियाणा मार्का अंगे्रेजी शराब की 17 बोतल, देशी शराब नगीना ब्रांड के 30 पौव्वा एवं तीन लीटर मिलावटी शराब के अलावा एक किलो यूरिया भी बरामद की है। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में एसआई महिपाल सिंह, बदन सिंह, रजत और संजय शामिल थे।
थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि मिलावटी शराब और तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शराब की तस्करी करने वालों की तलाश की जा रही है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।