मथुरा। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब एवं राधापुरम सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हाईवे स्थित राधापुरम एस्टेट के क्लब हाउस के पार्क में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में राधापुरम एस्टेट में रहने वाले लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां फलदार व छायादार पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षों की देख रेख करने की जिम्मेदारी कुछ स्थानीय लोगों को दी गई।
पौधारोपण के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत ही आवश्यक है। वहीं वृक्षारोपण करने से लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है। जिसके चलते राधापुरम एस्टेट में रविवार को वृक्षारोपण किया गया। यहां करीबन 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से विनोद टेंटीवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।