लखनऊ। अपने बयानों का लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है। मुन्नवर राणा ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। मुनव्वर राणा ने भाजपा और सीएम योगी के साथ-साथ एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा है। साथ ही मुसलमानों से ओवैसी को वोट न करने की अपील की है।
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा है कि अगर इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी के उतरने के बाद दोबारा भाजपा की सरकार बन जाती है और योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह राज्य छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के ऊपर निशाना साधा है। इससे पहले भी वह कई मौंको पर भाजपा और सीएम योगी की आलोचना करते रहे हैं।
बता दें कि निजी न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर इस बार भी भाजपा उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण करने में सफल हो जाती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो प्रदेश छोड़कर कहीं और चले जाएंगे। इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने पर कहा कि बीजेपी और ओवैसी ये दोनो ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को दिखाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है।